मुसलमान क्या मनुष्य नहीं?
सवाल चार अक्टूबर 2024 को ‘द गार्डियन’, लंदन में 24 वर्ष की गाजा की एक मुस्लिम महिला का था (Aren’t we human, just like you?)। इससे पहले सितंबर में भारत में 19 वर्ष के एक हिंदू नौजवान आर्यन को मुस्लिम समझ उसकी हत्या पर उसकी मां उमा ने शोक में पूछा- क्या मुसलमान मनुष्य नहीं हैं? दोनों सवाल आज सात अक्टूबर 2024 को, उस वर्षगांठ में विचारणीय हैं, जिसके एक साल पहले हमास के आतंकियों ने इजराइल में निहत्थे यहूदियों पर बर्बरता बरसाई थी। इसलिए इनका आज की तारीख में यहूदी और गैर इस्लामी सभी धर्मों में जवाब तलाशेंगे तो...