ICICi Lombard report

  • भारत के तनावग्रस्त युवा

    शिक्षा महंगी हो गई है, जबकि रोजगार के अवसर सिकुड़ते गए हैँ। इनके बीच आम परिवारों के नौजवानों को अपना भविष्य सुरक्षित नजर नहीं आता। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक जेन-जी और मिलेनियम पीढ़ी के युवा सोशल मीडिया के जरिए दुनिया से ज्यादा जुड़े हैं। भारत का युवा वर्ग तनावग्रस्त है। यह बात फिर एक सर्वेक्षण से सामने आई है। बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड के अध्ययन से जाहिर हुआ कि जेन-जी और मिलेनियल पीढ़ियों के भारतीय नौजवान अपनी पिछली पीढ़ियों के मुकाबले ज्यादा तनावग्रस्त हैं। स्टडी के मुताबिक करीब 77 फीसदी लोगों में तनाव का कम-से-कम एक लक्षण दिखा। इसके मुताबिक...