हाथ में खून के थक्के फिर भी ऋषभ पंत ने सीना तान मारा हैरान कर देने वाला छक्का
Ind vs Aus 5th Test : दर्द सहकर भी जो लड़ता रहता है वही असली योद्धा होता है और ऋषभ पंत कुछ इसी तरह की मिसाल पेश की है। ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट में अपने शानदार खेल से यह साबित कर दिया कि दर्द सहकर भी जो लड़ता रहता है, वही असली योद्धा होता है। शरीर पर गेंदें खाने के बाद भी वह विकेट पर डटे रहे और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। पंत ने एक ऐसा सिक्स मारा कि गेंद को वापस लाने के लिए सीढ़ी लगानी पड़ी। उनकी यह संघर्षपूर्ण और साहसी पारी दर्शाती है...