भारत ने कनाडा से जताई नाराजगी
नई दिल्ली। भारत ने कनाडा के उप विदेश मंत्री डेविड मॉरिसन के बयान को गंभीरता से लिया है और कनाडा से नाराजगी जताई है। कनाडा उच्चायोग के एक अधिकारी को तलब करके विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई। असल में मॉरिसन ने कहा था कि कनाडा में खालिस्तानी अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने दिए थे। इतना ही नहीं कनाडा के मंत्री ने यह खबर अमेरिकी अखबार ‘वाशिंगटन पोस्ट’ को भी लीक की थी। उनके इस बयान से भारत नाराज है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को बताया कि एक नवंबर...