भारत-चीन सीमा विवाद सुलझाने में समय लगेगा
बीजिंग। चीन ने कहा है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद काफी पुराना और जटिल है, जिसे सुलझाने में काफी समय लग सकता है। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद सुलझाने का एक तंत्र बना है लेकिन इसके बाच सोमवार को चीन की ओर से कहा गया कि भारत के साथ सीमा विवाद जटिल है और इसे सुलझाने में समय लगेगा। हालांकि, चीन की ओर से सीमा के परिसीमन पर चर्चा करने और इसे शांतिपूर्ण बनाए रखने की अपनी इच्छा जताई गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चीन के दौरे पर गए थे...