यही रुख अपनाना था
विदेश मंत्रालय का बयान संकेत है कि आखिरकार भारत में ट्रंप के टैरिफ वॉर के सही रूप को समझा गया है। वैसे यह आरंभ से ही साफ था कि ट्रंप का मकसद सिर्फ अमेरिका के व्यापार घाटे को पाटना नहीं है। आखिरकार भारत सरकार ने वो कहा, जो उसे बहुत पहले कह देना चाहिए था। अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनते ही भारत ने अपनी तरफ से उनसे तार जोड़ने की बेसब्री ना दिखाई होती, तो संभवतः ट्रंप उस तरह भारत का बार-बार अपमान नहीं करते, जैसा उन्होंने किया है। जब टैरिफ वॉर की बात आई, तभी भारत...