industrial growth

  • महंगाई दर घटी, औद्योगिक विकास में तेजी

    नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे पर बुधवार को सरकार के लिए दो अच्छी खबरें आईं। पहली खबर तो यह है कि खुदरा महंगाई दर में अच्छी खासी गिरावट आई है और यह सात महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। दूसरी ओर औद्योगिक उत्पादन की दर आठ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.61 फीसदी पर आ गई है। इससे सात महीने पहले जुलाई 2024 में महंगाई 3.54 फीसदी पर थी। इस साल जनवरी में महंगाई दर 4.31 फीसदी थी। कहा...