infrastructure sector

  • बुनियादी ढांचा क्षेत्र की 346 परियोजनाओं की लागत 4.46 लाख करोड़ बढ़ी, 823 में देरी

    नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा क्षेत्र (infrastructure sector) की 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक के खर्च वाली 346 परियोजनाओं (project) की लागत तय अनुमान से 4.46 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देरी और अन्य कारणों से इन परियोजनाओं की लागत (Cost) बढ़ी है। सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (ministry of statistics and program implementation) 150 करोड़ रुपये या इससे अधिक की लागत वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की निगरानी करता है। मंत्रालय की फरवरी, 2023 की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तरह की 1,418 परियोजनाओं में से 346 की...