InvIT Mutual Fund

  • सड़क मंत्रालय परिसंपत्तियों को बाजार में चढ़ाकर 35,000 करोड़ रुपए जुटाएगी

    नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) की चालू वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी परिसंपत्तियों को बाजार में चढ़ाकर (मौद्रीकरण के जरिये) 35,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। पिछले वित्त वर्ष के लिए यह लक्ष्य 32,855 करोड़ रुपये था। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। फिलहाल मंत्रालय तीन तरीकों से अपनी संपत्तियों (Asset) का मौद्रीकरण (Monetization) करता है। इनमें एक टोल-परिचालन-स्थानांतरण (टीओटी) मॉडल है। इसके अलावा मंत्रालय अवसंरचना निवेश न्यास (इनविट) और परियोजना आधारित वित्तपोषण के जरिये अपनी संपत्तियों से धन जुटाता है। इसके पीछे मकसद यह होता है कि सभी...