ISI

  • उत्तराखंड में पकिस्तानी झंडा, खुफिया एजेंसी चौकन्नी

    देहरादून/उत्तरकाशी। उत्तराखंड में हुई एक वारदात ने खुफिया एजेंसियों से लेकर इंटेलिजेंस की टीम को सोचने और जांच करने पर मजबूर कर दिया है। शनिवार को उत्तरकाशी (Uttarkashi) के चिन्यालीसौंण (Chinyalisaun) के तुलियाडा (Tuliada) में पकिस्तान का झंडा (Pakistan flag) व लाहौर बार एसोसिएशन का झंडा (Lahore Bar Association flag) गैस के गुब्बारों (balloons) के साथ झाड़ियों में गिरा मिला। केंद्रीय और राज्य की सभी खुफिया एजेंसियां तत्काल इस खोज में जुट गई हैं कि आखिरकार दो भाषाओं में लिखा पाकिस्तानी झंडा गैस के गुब्बारों के सहारे क्या सीमा पार से यहां इतनी दूर पहाड़ों में आ सकता है या...