इस्लामिक स्टेट के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इस्लामिक स्टेट से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने इन तीनों को गिरफ्तार किया। विशेष शाखा के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने बताया कि, पिछले महीने राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने तीन ऐसे लोगों पर अवार्ड घोषित किए थे, जिनका अलग-अलग धमाकों में रोल था। उनमें से एक आरोपी था मोहम्मद शाहनवाज। उन्होंने बताया कि शाहनवाज और उसके दो साथियों मोहम्मद रिजवान अशरफ व मोहम्मद अशरफ को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया। धालीवाल ने बताया- इनका मैक्सिमम कैजुअल्टी के लिए ब्लास्ट करना मकसद था।...