मेनसिक के खिलाफ़ मुश्किल से जीते जोकोविच
शंघाई (चीन)। नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) एटीपी मास्टर्स 1000 सीरीज (1990 से) के इतिहास में तीसरे सबसे उम्रदराज सेमीफाइनलिस्ट बन गए हैं, क्योंकि 37 वर्षीय नोवाक ने शुक्रवार को शंघाई में जैकब मेनसिक के खिलाफ़ 6-7(4), 6-1, 6-4 से जीत दर्ज करके अंतिम चार चरण में प्रवेश किया। जोकोविच अपने 100वें टूर-लेवल खिताब को जीतने की चाह में नौवीं बार इस चरण में पहुंचे हैं। धीमी शुरुआत के बाद, जोकोविच ने लगभग दोषरहित दूसरे सेट में अपनी लय में वापसी की, जिसके दौरान उन्होंने अपने पहले सर्व के पीछे 92 प्रतिशत (11/12) अंक जीते। इसके बाद उन्होंने अगले सेट में...