जगन्नाथ रथयात्रा में भगदड़, तीन की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा के तीसरे दिन रविवार को तड़के करीब चार बजे भगदड़ मच गई। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 घायल हो गए। घायलों में छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा जगन्नाथ मंदिर से करीब तीन किलोमीटर दूर गुंडिचा मंदिर के सामने हुआ। वहां भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के दर्शन करने के लिए भारी भीड़ जुटी थी, इसी दौरान भगदड़ मची। गौरतलब है कि इस साल भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में सामान्य से काफी ज्यादा भीड़ जुटी, जिससे रथयात्रा आगे नहीं बढ़ पा रही थी। दूसरे दिन किसी...