दरकता हुआ बुनियादी ढांचा
अफसोसनाक यह है कि हादसों के बाद अक्सर किसी नीति-निर्धारक की जवाबदेही तय नहीं होती। यह तर्क स्वीकार्य नहीं है कि कोई ढांचा कई वर्ष पुराना था, इसलिए वह गिर गया। आखिर मरम्मत और लगातार देखरेख भी कोई चीज होती है! भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू जैगुआर विमान बुधवार को राजस्थान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें दो पायलटों की मौत हो गई। बताया गया है कि विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस घटना ने एक बार फिर भारतीय वायु सेना के पास मौजूद संसाधनों की स्थिति की ओर ध्यान खींचा है। कुछ तथ्य गौरतलब हैः भारतीय वायु सेना...