जयशंकर के आगे उपद्रव
खालिस्तान समर्थकों ने लंदन में विदेश मंत्री एस जयशंकर के सामने बड़ा उपद्रव किया। उन्होंने जयशंकर की गाड़ी घेर ली और उनके सामने भारत का राष्ट्रीय झंडा तिरंगा फाड़ दिया।(khalistan protest) इससे पहले खालिस्तानियों ने भारत के उच्चायोग पर लगा झंडा उतार दिया था तो भारत के उच्चायुक्त के साथ ग्लासगो में बदतमीजी की थी। विदेश मंत्री के सामने हुए उपद्रव के बाद भारत ने कड़े शब्दों में ब्रिटेन के सामने आपत्ति दर्ज कराई है। हालांकि ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसने तुरंत कार्रवाई की है। ब्रिटिश सरकार ने भी घटना की निंदा की है। (khalistan protest) गौरतलब है...