Jhunjhunu

  • सरपंच नीरु यादव ग्राम विकास एवं महिला सशक्तिकरण की मिसाल

    जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले की बुहाना तहसील (Buhana tehsil) के लाम्बी अहीर गांव की सरपंच नीरु यादव (Sarpanch Neeru Yadav) अपने गांव के विकास एवं महिला शिक्षा एवं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नवाचार कर ग्राम विकास एवं महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की मिसाल बन गई और गांव में उन्हें हॉकी वाली सरपंच कहा जाने लगा है। बीएससी, एम.एससी (गणित), बी.एड, एम.एड शिक्षा प्राप्त एवं महिलाओं के उत्थान का सपना लिए श्रीमती नीरु यादव अक्टूबर 2020 में पहली बार सरपंच बनते ही गांव के विकास एवं महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर नवाचार एवं अपने प्रयास शुरु कर...