Rajasthan: श्मशान में हड़कंप,झुंझुनूं में जिंदा इंसान का पोस्टमार्टम, चिता पर जिंदा, जानें चमत्कारी कहानी
Jhunjhunu BDK hospital: राजस्थान के झुंझुनूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवान दास खेतान (बीडीके) अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। अस्पताल के डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को दो घंटे तक डीप फ्रिजर में रखा गया और पोस्टमार्टम के बाद शव संस्था के सदस्यों को सौंप दिया गया। अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुईं और जैसे ही शव को चिता पर लिटाया गया, सभी की नजरें तब फटी रह गईं जब मरीज के शरीर...