ट्रेंड की होगी पुष्टि?
मौजूदा हालात के प्रति जन असंतोष हद पार करने लगा है और उसका लाभ विपक्ष को मिल रहा है। क्या हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनाव नतीजों से इस बात की पुष्टि होगी, फिलहाल राजनीति के अध्येताओं का ध्यान इस पर टिका हुआ है। लोकसभा चुनाव में देश की सियासी फिज़ा बदलने के ठोस संकेत मिले। उसके बाद कुछ उपचुनाव नतीजों ने संदेश दिया कि ये संकेत अब रुझान का रूप ले रहे हैं। एग्जिट पोल्स के अनुमान सही हुए, तो हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभाओं के चुनाव नतीजे इस बात पुष्टि कर सकते हैं कि वह रुझान अब ठोस रूप लेने...