जी-7 में अनबन
जाहिर हुआ कि विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर जी-7 में आम सहमति का अभाव है। इसकी एक मिसाल यह भी है कि समूह के नेता अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़ कर अपने देश लौट गए। ग्रुप-7 के कनानास्किस शिखर सम्मेलन में कोई संयुक्त विज्ञप्ति जारी नहीं हुई, जो जाहिर है, इसकी वजह सबसे धनी देशों के इस समूह में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर आम सहमति का अभाव है। वहां हुई अनबन की एक मिसाल यह भी है कि समूह के नेता अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शिखर सम्मेलन को बीच में छोड़ कर अपने देश...