‘जंगल राज’ का नैरेटिव लौट आया
वास्तविकता है कि लालू प्रसाद के परिवार के साथ ‘जंगल राज’ की विरासत जुड़ी है। तेजस्वी यादव उसी विरासत के प्रतिनिधि हैं। कांग्रेस को पता था कि उनके नाम की घोषणा से लोगों की स्मृति में पुरानी सारी कहानियां फिर से जीवित हो जाएंगी। उन 15 वर्षों में कितने नरसंहार हुए, कितनी हत्याएं हुईं और कैसे सत्ता के संरक्षण में अपहरण उद्योग फला फूला यह सब लोगों के दिमाग में घूमने लगेगा। यह अनायास नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की तो दो जनसभाओं में 30 बार ‘जंगल राज’ शब्द...