मानसरोवर यात्रा के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली। कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पांच साल के बाद यह यात्रा फिर से शुरू होने जा रही है। कोरोना महामारी और लद्दाख की गलवान घाटी में चीन व भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मानसरोवर यात्रा बंद हो गई थी। गौरतलब है कि कैलाश मानसरोवर चीन के कब्जे वाले तिब्बत में है। बहरहाल, विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। इसके लिए वेबसाइट खोल दी गई है। कैलाश मानसरोवर यात्रा 30 जून से 25 अगस्त के बीच होगी। तीर्थयात्री केएमवाई...