आंखों में ‘कजरा मोहब्बत वाला’ लगाकर करीना ने कराया फोटोशूट
मुंबई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अनारकली सूट में अपना लेटेस्ट फोटोशूट कराया और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया। फोटो में करीना ऑफ-व्हाइट और गोल्डन कलर के अनारकली सूट में नजर आ रही हैं, उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार और हेवी दुपट्टा कैरी किया हुआ है। एक्ट्रेस ने गोल्डन जूतियों के साथ अपने लुक को पूरा किया। इस लुक के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप को चुना और मैरून बिंदी लगाई। साथ ही अपने बालों का जूड़ा बनाया। Kareena Kapoor तस्वीरों में गोल्डन इयररिंग्स (Golden Earring) ने फैंस का ध्यान खींचा। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कजरा...