सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा
मुंबई। अभिनेता और करीना कपूर के पति सैफ अली खान अस्पताल से मंगलवार को डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें पॉजिटिव वाइब्स लिखा है। सोशल मीडिया पर सक्रिय करिश्मा ने यह पोस्ट सैफ के घर लौटने के बाद साझा की। इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर साझा पोस्ट में "केवल पॉजिटिव वाइब्स" (खुशनुमा माहौल की अनुभूति) लिखा था। अभिनेत्री करिश्मा कपूर की छोटी बहन करीना कपूर, अभिनेता सैफ अली की पत्नी हैं। इसके साथ ही करिश्मा और सैफ अच्छे दोस्त हैं और इनके बीच काफी अच्छा बॉन्ड है। सैफ...