खालिद उमर की जमानत पर कल आएगा फैसला
नई दिल्ली। दिल्ली में 2020 में हुए दंगों की साजिश रचने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून यानी यूएपीए के तहत गिरफ्तार जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत पर सोमवार को फैसला आ सकता है। शनिवार को बताया गया कि दिल्ली दंगे की साजिश के आरोपियों उमर खालिद और शरजील इमाम सहित अन्य की जमानत याचिकाओं पर पांच जनवरी को सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। उमर खालिद का मामला हाल में फिर चर्चा में आया था, जब न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उनको चिट्ठी लिख कर उनके प्रति समर्थन जताया। बहरहाल, जस्टिस अरविंद कुमार और जस्टिस...