Khargone District

  • खरगोन में उद्यानिकी ने बदली युवा किसान की जिंदगी

    भोपाल। वक्त बदलने के साथ नई पीढ़ी के काम का अंदाज भी बदल रहा है। इसका उदाहरण हैं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) के रवि पाल (Ravi Pal)। उनके परिजन पारंपरिक खेती करते थे, मगर रवि ने उद्यानिकी फसलों में हाथ आजमाए और उनके इस प्रयास ने सब कुछ बदल दिया। वर्तमान में उनके उत्पाद को बड़ा बाजार तो मिला ही है, साथ में मुनाफा भी खूब हो रहा है। खरगोन जिले के कसरावद जनपद के टिगरिया गांव के रवि पाल (Ravi Pal) ने नई सोच और शासन के संसाधन व प्रशासन के मार्गदर्शन से उद्यानिकी फसलों के...