Kishda

  • रूस में शी और यूक्रेन में किशिदा के मायने

    योरोप नेजापान और चीन की प्रतिस्पर्धी कूटनीति देखी।दुनिया की दूसरी और तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के प्रधानमंत्री किशिदा और राष्ट्रपति शी जिन पिंग ने परस्पर अविश्वास और पंगे की वह कूटनीति की जिस पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय निश्चित यह सोचते हुए होगा कि अब आगे क्या? बकौल जापान में अमरीका के राजदूत राहम इमेन्यूअलके, ‘‘किशिदा फ्रीड़म के साथ खड़े हैं वही शी एक युद्ध अपराधी के साथ।" जाहिर है यूक्रेन-रूस युद्ध के 392वें दिन वैश्विक परिदृश्य में दो प़ड़ोसी आर्थिक महाशक्तियों की होड दिलचस्प थी तो गंभीर भी। दोनों खेमों में दूरियां और बढ़ी हैं। दुनिया का शक्ति संतुलन डगमगा रहा...