ममता के सामने डॉक्टरों की शर्त
कोलकाता। आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और जघन्य हत्या के खिलाफ 32 दिन से हड़ताल और प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल सरकार से बातचीत के लिए शर्तें रखी हैं। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में ही वार्ता होनी चाहिए और उस वार्ता की लाइव स्ट्रीमिंग होनी चाहिए यानी डॉक्टर चाहते हैं कि सरकार से उनकी बातचीत का सीधा प्रसारण हो, जिसे पूरा प्रदेश देखे। वे सिर्फ वार्ता की रिकॉर्डिंग नहीं चाहते हैं, बल्कि सीधा प्रसारण चाहते हैं। गौरतलब है कि नौ अगस्त को हुई घटना के खिलाफ चल रही डॉक्टरों...