आरजी कर मामले के दोषी को उम्र कैद
कोलकाता। आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी ठहराए गए संजय रॉय को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। सियालदह की जिला अदालत ने संजय रॉय को मरते दम तक जेल में रहने की सजा के साथ 50 हजार रुपए जुर्माने की सजा भी दी है। गौरतलब है कि आठ अगस्त 2024 की रात को आरजी कर अस्पताल की जूनियर डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। अगले दिन नौ अगस्त को उसका शव बरामद हुआ था। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही थी। सियालदह कोर्ट के...