कुलभूषण जाधव को अगवा कराने वाले मुफ्ती की हत्या
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा करने में मदद करने वाले मुफ्ती शाह मीर की पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हत्या कर दी गई है। उसे शुक्रवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। मुफ्ती मीर ने ईरान से कुलभूषण जाधव को अगवा करने में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद की थी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को नमाज के बाद वह मस्जिद से बाहर निकल रहा था। तभी बाइक सवार हमलावरों ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया और कई गोली मारी। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक गोली लगने...