Lakhpati Didi

  • लखपति दीदियों से मोदी का संवाद

    नवसारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे थे। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उन्होंने नवसारी में डेढ़ लाख लखपति दीदियों से बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा, ‘मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं। क्योंकि, मेरे जीवन के खाते में करोड़ों माताओं, बहनों और बेटियों का आशीर्वाद जमा है। ये आशीर्वाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है’। मोदी ने कहा, ‘इससे पहले मुझे महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद मिला है और आज मातृशक्ति का आशीर्वाद मिला है’। प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुस्लिम महिलाओं की भी चर्चा की...