लालू परिवार का विवाद बढ़ा
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार का झगड़ा चुनाव नतीजों के बाद और तेज हो गया है। चुनाव नतीजा आने के अगले दिन यानी 15 नवंबर के विवाद चल रहा है। रविवार को लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने दो सोशल मीडिया पोस्ट और किए, जिससे विवाद बढ़ा। इस बीच तेजस्वी यादव ने 17 नवंबर को हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है। बहरहाल, राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के ऐलान के एक दिन बाद रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक दो सोशल मीडिया पोस्ट...