झारखंडः लैंडमाइन विस्फोट में सब-इंस्पेक्टर जख्मी
रांची। नक्सलियों ने झारखंड (Jharkhand) के कोल्हान (Kolhan) प्रमंडल के जंगलवर्ती इलाकों में जमीन के नीचे चप्पे-चप्पे पर बारूदी सुरंगें (landmines) बिछा दी हैं। बुधवार को पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) जिले के अंजनबेड़ा गांव में आईईडी ब्लास्ट (IED blast) में सुरक्षा बल के एक सब इंस्पेक्टर (sub-inspector) बुरी तरह घायल हो गए। पिछले पंद्रह दिनों में इस जिले में बारूदी सुरंग विस्फोट की छह घटनाएं हुई हैं, जिसमें 12 जवान और ग्रामीण घायल हुए हैं। बुधवार को हुई घटना के बारे में बताया गया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजनबेड़ा गांव और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बलों और पुलिस के...