Legislative Council Election

  • नीतीश ने विधान परिषद चुनाव के लिए भरा पर्चा

    पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को पर्चा दाखिल कर दिया। उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। नीतीश जदयू के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। जदयू की ओर से खालिद अनवर ने भी नामांकन पत्र भरा। Nitish Kumar Filed Nomination इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री अशोक चौधरी समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। नीतीश के पर्चा भरने के मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary)...