महाकुंभ में महा-त्रासदी
mahakumbh 2025: मौनी अमावश्या पर अमृत स्नान के लिए भारी भीड़ का उमड़ना अपेक्षित था। इसके मद्देनजर इंतजाम ना करना आखिर प्रबंधकों और उनके नियंताओं की जिम्मेदारी ही मानी जाएगी। उससे भी ज्यादा पीड़ादायक हादसा होने के बाद सूचनाओं को छिपाने की कोशिश रही है। प्रयागराज चले महाकुंभ के दौरान मौनी अमावश्या पर हुई त्रासदी जन मानस पर गहरा दाग छोड़ गई है। महाकुंभ हिंदू परंपरा में सदियों से पवित्र और महात्म्य का अवसर रहा है। इस मौके पर लाखों लोग त्रिवेणी में स्नान कर अपनी धार्मिक भावना का परिचय देते रहे हैं। परंपरा तब से जारी है, जब परिवहन...