महाकुंभ के समापन के बाद सफाई और क्षमा प्रार्थना
Mahakumbh: प्रयागराज/नई दिल्ली। प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का बुधवार, 26 फरवरी को समापन हो गया। उसके अगले दिन यानी गुरुवार को भी प्रयागराज में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। बाद में उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। (Mahakumbh) इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को...