दिल्ली में महिला समृद्धि योजना लॉन्च
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में भाजपा की सरकार ने महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपए देने की महिला समृद्धि योजना लॉन्च कर दी है। लेकिन यह नहीं बताया है कि महिलाओं को पैसे कब से मिलने शुरू होंगे। यह भी नहीं बताया गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा। तभी योजना लॉन्च होने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस योजना पर तंज करते हुए कहा, ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’। बहरहाल, दिल्ली सरकार गरीब परिवारों की करीब 20 लाख महिलाओं को हर महीने ढाई...