Make in India

  • मेक इन इंडिया पर राहुल का तंज

    नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी विदेश से लौट आए हैं और शनिवार को वे दिल्ली के नेहरू प्लेस पहुंचे, जहां उन्होंने तकनीकी कौशल वाले दो से मुलाकात की। राहुल ने शिवम और सैफ से मुलाकात का अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' योजना पर सवाल उठाए। राहुल ने इस पर तंज करते हुए इसे ‘असेम्बल्ड इन इंडिया’ कहा। दोनों युवकों के साथ वीडियो साझा करते हुए राहुल ने लिखा, ‘मेक इन इंडिया स्कीम से देश में प्रोडक्शन बढ़ाने का दावा किया गया था, लेकिन...

  • भारत बना चीनी अड्डा?

    ‘भारत में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी, सोलर पैनल आदि का उत्पादन बेशक बढ़ा है। लेकिन ये तमाम कामयाबियां वैल्यू शृंखला के डाउन स्ट्रीम से संबंधित हैं, जबकि अप स्ट्रीम के मामले में चीन पर भारत की निर्भरता बढ़ गई है।’ एक बिजनेस अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक चीन की स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां अपने भारत स्थित संयंत्रों के जरिए पश्चिम एशिया, अफ्रीका, और यहां तक कि अमेरिका को अपने उत्पाद भेज रही हैं। ये उत्पाद पहले चीन से भारत स्थित संयंत्रों को भेजे जाते हैं। फिर वहां से उनका दुनिया के दूसरे हिस्सों में निर्यात किया जाता है। रिपोर्ट...