ममता कुलकर्णी को क्यों नहीं मानेंगे महामंडलेश्वर?
Mamta Kulkarni: जब समय नीच है तो हिंदुओं की नई महामंडलेश्वर ‘श्री यमाई ममतानंद गिरि’ उर्फ ममता कुलकर्णी पर कुंभ में साधु-संत, बाबा रामदेव, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आदि क्यों यह सब कह रहे हैं कि किसी की भी मुंडी पकड़ कर महामंडलेश्वर बना दिया जाता है! या यह भाषण कि ग्लैमर की दुनिया से जुड़े लोगों को साध्वी के तौर पर पेश कर दिया जा रहा है। रामदेव के अनुसार, 'कुछ लोग, जो कल तक सांसारिक सुखों में लिप्त थे, अचानक एक ही दिन में संत बन जाते हैं, महामंडलेश्वर जैसी उपाधियां पा लेते हैं’। इतना ही नहीं उन्होंने महाकुंभ...