आरएसएस की सदिच्छा और जमीनी हकीकत
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के नंबर दो पदाधिकारी यानी सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने काशी में ज्ञानवापी और मथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों जगहों पर यानी काशी विश्वनाथ वाराणसी और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के पुनर्निर्माण के प्रयासों में भाग लेने से संघ अपने स्वंयसेवकों को नहीं रोकेगा। इसके पीछे उन्होंने यह तर्क दिया कि विश्व हिंदू परिषद और धर्म गुरुओं ने तीन मंदिरों के बारे में बात की थी, जिनमें से एक अयोध्या का मामला सुलझ गया है। (आरएसएस) परंतु इनके अलावा हर मस्जिद के नीचे मंदिर खोजने और...