Massive Protest

  • नेपाल में राजशाही बहाली के लिए हिंसक प्रदर्शन

    काठमांडू। नेपाल में राजशाही की बहाली की मांग को लेकर शुक्रवार, 28 मार्च को एक बड़ा प्रदर्शन हुआ, जो बाद में हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने काठमांडू के तिनकुने में एक इमारत में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके, जिसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इस घटना में एक युवक की मौत भी हो गई। प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने काठमांडू में कर्फ्यू लागू कर दिया है और सेना की तैनाती कर दी है। इस आंदोलन में 40 से ज्यादा नेपाली संगठन शामिल हुए। प्रदर्शनकारी...