भारत और मॉरीशस के बीच कई समझौते
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने चुनाव क्षेत्र वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मुलाकात की। दोनों देशों के बीच दोपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें कई समझौतों पर दस्तखत किए गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘भारत और मॉरीशस पार्टनर नहीं, परिवार हैं। यह सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक मिलन है’। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने भारत में मिले आतिथ्य की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘भारत मॉरीशस की प्रगति और विकास की यात्रा में हमेशा साथ रहा है। वाराणसी पहुंचने पर मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से हम आश्चर्यचकित...