चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए दस करोड़ मंजूर
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने इमरजेंसी कोविड रेस्पॉन्स पैकेज (ईसीआरपी) के द्वितीय चरण के तहत राज्य के छह चिकित्सा महाविद्यालयों/अस्पतालों में स्वीकृत 390 आइसीयू बैड्स के संचालन के लिए नर्सिंग स्टाफ एवं वार्ड अटेन्डेन्ट के 619 नवीन पदों के सृजन एवं झुन्झुनूं(Jhunjhunu), सवाईमाधोपुर (Sawai Madhopur) एवं टोंक (Tonk) जिले के चिकित्सा महाविद्यालयों () के लिए सम्पर्क सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य के लिए 10.07 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इन नवीन पदों में नर्स ग्रेड प्रथम के 17 पद, नर्स ग्रेड द्वितीय के 453 पद एवं वार्ड अटेन्डेन्ट के 149 पद शामिल...