Meghalaya Assembly Election

  • मेघालय विधानसभा चुनाव: दोपहर एक बजे तक 44.73 फीसदी मतदान

    शिलांग। कड़ी सुरक्षा के बीच 60 में से 59 सीटों पर हो रहे मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Assembly Election) में सोमवार को दोपहर एक बजे तक 44.73 फीसदी मतदान (44.73 Percent Voting) हुआ। चुनाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि पूर्वी पश्चिम खासी हिल्स जिले में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। 12 जिलों में सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। इस बीच, मुख्यमंत्री कोनराड संगमा (Konrad Sangma) ने दक्षिण तुरा निर्वाचन क्षेत्र (Tura Constituency) में अपना वोट डाला। ये भी पढ़ें- http://पूर्व मंत्री ने नीतीश कुमार का मांगा इस्तीफा बाद में मीडिया...