Merit System

  • मेरिट से क्यों चिढ़ है राहुल को?

    राहुल गांधी ने जाति गणना का विरोध करने वालों को देशद्रोही बताने के बाद दूसरी मूर्खतापूर्ण बात यह कही है कि मेरिट यानी योग्यता या प्रतिभा का सिद्धांत दोषपूर्ण है। उन्होंने मेरिट के सिद्धांत को दोषपूर्ण बताते हुए कहा है कि यह सवर्ण मानसिकता से सवर्ण हितों की रक्षा के लिए बनाया गया एक सिद्धांत है। श्री सुखदेव थोराट के साथ बातचीत में ही राहुल गांधी ने यह बात भी कही। आरक्षण समर्थक कुछ अति क्रांतिकारी लोग इस तरह की बातें पहले भी कहते रहे हैं। कांग्रेस सुप्रीमो श्री राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों और...