Military

  • India ने मालदीव में अनधिकृत सैन्य उड़ान के आरोपों को किया खारिज

    India ने मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून के आरोपों को खारिज कर दिया की मालदीव में तैनात भारतीय सैन्य हेलीकॉप्टर पायलटों ने 2019 में एक अनधिकृत ऑपरेशन किया। India ने कहा की मालदीव में भारतीय विमानन प्लेटफॉर्म हमेशा सहमत प्रक्रियाओं और उचित प्राधिकरण के साथ के अनुसार ही काम करते हैं। और उन्होंने कहा की थिमाराफुशी में आपातकालीन लैंडिंग एक अनदेखी आवश्यकता के कारण हुई। और माले में एक संवाददाता सम्मेलन में मौमून ने कहा की उन्हें विमानन प्लेटफार्मों में से एक के अनधिकृत उड़ान भरने के बारे में पता था। साथ ही मंत्री ने आरोप लगाया की 2019...