तीसरी सरकार का शानदार एक साल
भारत में संपूर्ण गरीबी यानी ‘एब्सोल्यूट पॉवर्टी’ का आंकड़ा 27 फीसदी से घट कर पांच फीसदी पर आ गया है। यह विश्व बैंक का आंकड़ा है। विश्व बैंक ने गरीबी का आकलन करने का पैमाना बदल कर बड़ा कर दिया। इसके बावजूद पिछले एक दशक में 22 फीसदी लोगों को गरीबी से निकाला गया है। इस तरह के अनगिनत काम निरंतर हो रहे हैं। परंतु इन 11 वर्षों में भी तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष अद्भुत और कई अन्य पैमानों पर ऐतिहासिक है। कल यानी नौ जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी सरकार के एक साल पूरे हो रहे...