ट्रंप ने ओबामा के आदेश को किया रद्द; उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी का नाम बदला
Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का नाम 'माउंट मैकिन्ले' (Mount McKinley) रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसका नाम 'डेनाली' रखा था जिसे 47वें प्रेसिडेंट ने बदल दिया। हालांकि, सोमवार को हस्ताक्षरित आदेश के अनुसार, आस-पास के राष्ट्रीय उद्यान को 'डेनाली राष्ट्रीय उद्यान और संरक्षित क्षेत्र' कहा जाता रहेगा। सोमवार को अपने उद्घाटन भाषण के दौरान इस फैसले के बारे में ट्रंप ने कहा, "हम एक महान राष्ट्रपति विलियम मैकिनली का नाम इस शिखर पर दर्ज करेंगे, जहां इसे होना...