सांसदों के वेतन, भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी
नई दिल्ली। सांसदों के वेतन और दैनिक भत्तों में बढ़ी बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने सांसदों के वेतन में 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है। सोमवार को संसदीय कार्य मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की। इसके मुताबिक सांसदों को अब 1.24 लाख रुपए हर महीने वेतन मिलेगा। पहले उन्हें एक लाख रुपए हर महीने मिलते थे। वेतन बढ़ोतरी का फैसला एक अप्रैल 2023 से लागू होगा। इससे पहले मोदी सरकार ने 2018 में सांसदों के वेतन और भत्तों की हर पांच साल में समीक्षा का नियम बनाया था। यह समीक्षा महंगाई दर पर आधारित होती है। सांसदों के दैनिक...