मुंबई में बारिश से आफत
मुंबई/तिरूवनंतपुरम। मानसून समय से आठ दिन पहले केरल पहुंचा और तय समय से 16 दिन पहले मुंबई पहुंच गया। महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सोमवार को भारी बारिश हुई है लेकिन देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में आसमान से आफत बरसी है। सोमवार को बारिश का 107 साल का रिकॉर्ड टूटा गया। मुंबई के अंडरग्राउंड मेट्रो में पानी भरा है और ट्रेनें थमी हैं। पटरियों पर पानी भरने से कई इलाकों में लोकल ट्रेन सेवा बंद हो गई है। दर्जनों उड़ानें रद्द हुई हैं या डाइवर्ट की गई हैं। पेड़ गिरने से कई इलाकों में मीलों लंबा जाम लगा है...