कब तक चलाएंगे हिंदू बनाम मुसलमान?
जिस समय सीतारमन अमेरिका में बोल रही थीं कि लेख लिखने वाले भारत आकरदेखे कि यहां मुसलमान किस तरह रह रहे हैं उसी समय छत्तीसगढ़ में भाजपानेताओं की मौजूदगी में व्यापारियों को शपथ दिलाई जा रही थी कि वेमुसलमानों के साथ किसी तरह का लेन-देन का व्यवहार नहीं रखेंगे। उनसे कुछ नहीं खरीदेंगे, कुछ नहीं बेचेगे। यह विडियो चल रहा है। इससे पहले इसीछत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी को गाली दी गई। और फिर उसी गाली देने वाले व्यक्ति कालीचरण महाराज का इन्दौर में खुली तलवारों गाजे बाजों के साथ स्वागत जुलूस निकाला गया। भाजपा के पास देश में केवल हिंदू-मुसलमान...